केरला के 10 लोकप्रिय पर्यटन स्थल -Top Tourist Places In Kerala In Hindi
Tourist Places In Kerala In Hindi-केरला का नाम भला कौन नही सुना होगा जहाँ लगता है की मनो स्वर्ग हो वहां धरती पर ही जन्नत नजर आती है जहाँ समुद्र भी है पहाड़ भी और प्रकीर्त भी है| भगवान का अपना देश कहलाने वाला केरल राज्य भारत के दक्षिण पूर्वी राज्य में स्थापित है यहाँ की मोहित कर देने वाली सुन्दरता हर साल लाखो पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है
पश्चिम में अरब सागर, पूर्व में पश्चिमी घाट और आपस में जुडी चौअलीस नदियों वाले इस राज्य में ऐसी अनेक भूगोलिक विसेस्तायें है जिनके कारण ये ऐसा का सबसे पसंदीदा स्थल बना है ये अपने बैकवाटर, खुबसूरत चाय बगान, नौका विहार, हाउस बोट और खुबसूरत वादियों के लिए बहुत लोकप्रिय है छुट्टियों में घूमने के लिए ये राज्य किसी स्वर्ग से कम नही है|
केरल को ‘ नारियल कि भूमि ‘ कहा गया है क्योंकि यहाँ आपको चारो तरफ नारियल के पेड़ दिखाई देंगे यहाँ के करीब 7/7 हेक्टर कृषि छेत्र का उपियोग नारियल के लिए किया जाता है और यही नहीं इसका उत्पादन राज्य की अर्धव्य्वस्था में भी बड़ी भूमिका निभाता है| केरल भारत का एक मात्र राज्य है जहाँ सबसे अधिक त्योहार मनाया जाता है
केरल में ऐसी कई खुबसूरत पर्यटन स्थल है जहाँ आपको जरुर घूमना चाहिए तो चलिए आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको केरल के ऐसी कुछ बेहतरीन स्थानों के बारे में बताते है|
1. केरल में घूमने की जगह मुन्नार – Kerala Me Ghumne Ki Jagah Munnar In Hindi
मुन्नार केरला के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है इसके विशाल चाय बगान निचे उड़ते बादल और धुंद भरी पहाड़ियों में पहुँच के ऐसा लगता है मानो आपने स्वर्ग में कदम रख दिया हो यह हिल स्टेशन अपने चारो तरफ से चाय के बगानों और हरी भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है
यहाँ पर आप कई साडी एक्टिविटीज कर सकते है साथ ही यहाँ पे कई सारी टूरिस्ट प्लेसेस भी है जैसे टाटा का चाय संग्राहलय, रोज गार्डन और मट्टू पट्टी दम जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए|
यह हिल स्टेशन नव विवाहितों के लिए भारत का एक काफी लोकप्रिय हनी मून डेस्टिनेशन भी है|
2. केरल का खुबसूरत पर्यटन स्थल त्रिवेंद्रम – Trivandrum Tourist Places In Kerala In Hindi
त्रिवेंद्रम केरला की राजधानी है और इस शहर में हर किसी के लिए देखने और घूमने की बहुत जगह है पद्नास्वामी मंदिर उसमे से सबसे पहले आता है जो सबसे घने मंदिरों की सूची में शामिल है इसके साथ-साथ यहाँ नेपियर संग्राहलय
और कई सरे बिचेस है साथ ही यहाँ का स्ट्रीट फ़ूड भी बहुत फेमस है| त्रिवेंद्रम में इसरो(ISRO) का केंद्र भी है और इस शहर का अंतरीक्ष विज्ञापन में खासा योगदान है
3. केरल में देखने लायक जगह वायानड – Wayanad Kerala Tourist Places In Hindi
वायानड का नाम तो आपने सुना ही होगा कभी कभी राजनितिक चर्चा में बहुत मशहूर हैअपने पश्चिमी घाट के हरे भरे पर्वतों के बिच स्थित वायनाड का प्रकिर्तिक सौन्दर्य आज भी अपने प्राचीन रूप में मोजूद है
अगर आप वायनाड जाते है और पहाड़ पर बैठ जाते है और निचे का नजारा देखते है या फिर आपको शांति चाहिए आप मैडिटेशन (Meditation) करना चाहते है या आपको लगता है की कुछ दिन तो प्रकिर्तिक की गोद में गुजरना चाहिए तो वायानड आपके लियेबहुत अच्छी जगह हो सकती है
4. केरल का दर्शनीय स्थल त्रिसूर – Kerala Ke Darshniya Sthal Trisur In Hindi
त्रिसूर भव्य झरने और समुद्री तटो के साथ साथ अपनी सांस्कृतिक संपन्नता के लिए जाना है शायद यही कारण है की इस नगर को केरला की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है त्रिसूर के वादाकुंद्नाथ मंदिर में हर साल पुरव त्योहार जश्न से मनाया जाता है
जिसको देखने के लिए देश विदेश से लोग यहाँ आते है साथ ही ओनम का त्योहार भी हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है त्रिसूर में घूमने लायक अन्य जगहों में बाइबिल टावर और राम बिच काफी प्रसिद्ध है
5. केरल का मशहूर पर्यटन स्थल कन्नूर – kannur Best Places To Visit In Kerala In Hindi
कन्नूर केरला का एक बहुत प्यारा शहर है जिसे कैनानौर नाम से भी जाना जाता है इसकी खूबसूरती की वजह से इसे केरला का ताज भी कहा जाता है कन्नूर में घूमने के लिए आप सैंट अन्गेल्स फोर्ट, पयमवलम बिच और राजेश्वर मंदिर जा सकते है |
साथ ही कन्नूर में बोटिंग के मजे लेने हो तो आप विप्रा कायल फ्लोटिंग पार्क भी जा सकते है |
6. केरल में घूमने की जगह ठेकड़ी – kerala Me Ghumne Ki Jagah Thekkady In Hindi
थेकड़ी एक सादगी से परिपूर्ण और हरीयाली से भरपूर वन छेत्र है लेकिन इसकी यही सादगी यहाँ आने वाले पर्यटकों का दिल छु लेती है|थेकड़ी में भारत के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्दानो में से एक परियार राष्ट्रीय उद्दान स्थित है
जहाँ आप हिरन, निलगिरी, लंगूर और सांम्बर इत्यादि से रूबरू हो सकते है साथ ही यहाँ आप बोटिंग और राफ्टिंग के मजे ले सकते है|
अगर आपके पास समय की चिंता न हो और आपको प्रकिर्तिक का असली मजा लेना हो तो आप यहाँ ट्रेकिंग जरुर करे|
7. केरल में घूमने लायक जगह बेकल – Bekal Tourist Places In Kerala In Hindi
केरल के कासरगोड जिले में स्थित बेकल बेहद खुबसूरत स्थानों में शुमार होता है बेकल को खासतौर पे बेकल किले के लिए जाना जाता है जो केरल के सबसे दर्शनीय स्थानो में से एक है इस किले में दक्षिण की कई फिल्मो की शूटिंग की गई है
साथ ही हनीमून के लिए भी यह जगह काफी अच्छी है यहाँ पर समुद्री विमान सेवा शुरू करने का भी विचार किया जा रहा है|
यहाँ के कुछ और देखने लायक स्थानों में अनन्तपुरा और मलिका अर्जुन मंदिर, चंद्रगिरी किला और कपिल बिच इत्यादि मौजूद है
8. केरल का लोकप्रिय पर्यटन स्थल अल्लेपी – Kerala Me Ghumne Layak Jagah Allepi In Hindi
अल्लेपी केरल हाउस बोट पे रहने और पानी पार दौरे के लिए जाना जाता है यह केरल के देखने लायक सबसे अच्छे स्थानों में से एक है केरल आने वाले ज्यादा तर पर्यटक यहाँ के हाउस बोट का आनंद जरुर लेते है
चलती हुई नव पे रहने का अनुभव बहुत अलग ऐसास देता है और लगता है मनो भागती दौडती जिन्दगी रुक सी गई हो और आपको प्रकीर्ति से जुड़ने का एक मौका दे रही हो|
लार्ड कर्नल ने अल्लेपी को पूर्व का वेनिस कहा था समुद्र तट के अलावा अल्लेपी में कुछ अन्य पर्यटक स्थल भी हैं जैसे श्री कृष्ण मंदिर, क्रिश्नापुरम पैलेस ये वे जगहें है जो अल्लेपी में देखे जा सकते है|
9. केरल घूमने का प्रमुख स्थान कुमारकोम – Kerala Me Ghumne Ki Jagah Kumarkom In Hindi
बेम्बानत झील के शांत किनारे पर बसा कुमारकोम केरल का एक छोटा और खुबसूरत नगर है पहले यह जगह रबड़ प्लांटेशन के लिए पहचानी जाती थी लेकिन अब ये स्थान पक्छी अभयारण के रूप में विकसित हो चुकी है
कुमारकोम पक्छी अनुसन्धान करने वाले लोगो के लिए भी आदर्श जगह है हो सकता है की आप यहाँ पर जाने के बाद थोडा सा बोर हो सकते है क्योंकि यहाँ पर आपको पक्छी और जानवरों के सिवाय और कुछ देखने के लिए नही मिलेगा
लेकिन अगर थोडा सा भी आपका इस तरह की चीजो में मन लगता है तो आप ये जानिय की यहाँ जाने के बाद भी बोर नही होने वाले है यानि की कुमारकोम भी आपके लिए अच्छी जगह है
10. केरल टूरिज्म में घुमे कोजीकोड – Kojikode Kerala Tourist Places In Hindi
खान पान के सौकीन लोगो के लिए कोजीकोड एक बेहतरीन जगह है दालहलवा, दम बिरियानी और कुल्लू मुकाचा यहाँ के कुछ स्वादिष्ट व्यंजन है यहाँ घूमने के लिए भी कई खुबसूरत स्थान है
जैसे पद्दति राजा संग्रहलय कोजीकोड बिच कपड बिच तुशायामागिरी झरना यह अच्छी जगहें है कोजीकोड में घूमने के लिए|
यूँ तो केरल भारत में घूमने लायक स्थानों में शीर्ष पर आता है जहाँ लोग घूमने जाना बेहद पसंद करते है परन्तु केरल घूमने का सबसे बढ़िया समय September से March महीने के बिच मन जाता है इस समय यहाँ भरी मात्र में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है|
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (केरला के 10 लोकप्रिय पर्यटन स्थल -Top Tourist Places In Kerala In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो केरल घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं|