बदलते पर्यावरण और मानव के स्वामित्व की वजह से आज पूरी दुनिया के जीवों का जीवन मुश्किल होता जा रहा है। क्योंकी इंसानो को अपने दायित्व का ज्ञान नहीं है, वह सिर्फ अपने बारे में सोचता और अपने लिए ही कर्म करता है। उसे दुनिया की कोई परवाह नहीं है।
पर्यावरण के बदलाव की वजह से जीवो की जीवन शैली पर बहोत असर पड़ा है। गर्मी का मौसम पक्षियों के लिए बहोत कठिन होता है। पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित और देख भाल करने के लिए गर्मी का मौसम सबसे आसान है।
दिनों दिन काम होते जंगल और घटते जल स्रोत की वजह से खास कर पक्षियों मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ऐसे मौसम में भी पक्षियों को भोजन, पानी, आश्रय और घोंसले की जरूरत को पूरा करना जटिल हो जाता है। इसलिए मानवता के धर्म को निभाते हुए गर्मी के इस मौसम में थोड़ी उनकी देखभाल करना चाहिए।
गर्मी के समय में पक्षियों को आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर सकते है। बस जरुरत है, तो सिर्फ थोड़ा पानी और भोजन।
गर्मियों में पक्षियों देखभाल कैसे करे/ How to Take Care of Birds in Summer
चाहे गर्मी अभी शुरू हो रही है या पहले से ही हो चुकी है, गर्मियों में पक्षियों की देखभाल और आकर्षित करने के लिए बकम समय और थोड़ी सी जगह की आवश्यकता होती है, बस आप के मन में सेवा भाव होना चाहिए। घर के बहार बगीचे में, छत पे या फिर बालकनी में अनेक पक्षियों की जरुरत को पूरा कर सकते है।
पक्षियों के लिए भोजन/ Food For Birds
पहले गर्मियों के दौरान, जंगली पक्षियों के पास कई प्राकृतिक खाद्य स्रोत होते हैं जिनका ओ लाभ उठाते थे। लेकिन घटते जंगल और बदलती जलवायु की वजह से अब पक्षियों की जरूरते पूरी नहीं हो पा रही है। इस गर्म मौसम में वे भोजन की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भटकते है ऐसे में उन्हें कुछ भोजन प्रदान उनकी सहायता कर सकते है।
आज के समय में जो पक्षी किट पतंगो पर रहते है उन्हें अच्छे भोजन की तलाश अधिक परेसामियो का सामना करना पड़ता है, क्यों की आज कल बहोत अधिक मात्रा में कीटनाशकों का उपयोग किया जा रहा है। कई बार ऐसे पक्षियों की मौत भी हो जाती है। अगर विषाक्त कीटनाशकों को कम से कम उपयोग किया जाए तो पक्षियों का भोजन और भी बेहतर होगा।
भूखे पक्षियों की भूख मिटाने के लिए घर के बार छाव में अनेक प्रकार के बीज रख सकते है। जैसे की चावल, गेहू, सूरजमुखी, मुंगफल्ली के बीज आदि इन सबसे पक्षी आकर्षि होते है। साथ ही गर्मी में भोजन के लिए पक्षियों एक अच्छी पेशकश है।
गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी/ Water For Birds in Summer
गर्मियों में पक्षियों के लिए साफ और ताजे पानी की आवश्यक होती है। जैसे ही गर्मी में तापमान बढ़ता है, वैसे ही छोटे प्राकृतिक जल स्रोत जैसे पोखर और नदी, नाले में पानी घटने लगता है और जब गर्मी के आते तक इनमे से तो कोई सुख जाते है। अच्छे और साफ पानी की तलाश कर रहे पक्षियोी अशनि से सहायता की जा सकती है।
घर के बहार किसी बर्तन में यदि साफ पानी भर के रखते है तो इसे देख वे जरूर आकर्षित होने और अपनी प्यास भुजाएँगे।
कई बार देखा होगा की छोटी सी चिड़िया गर्मी के दिनी में पानी में नहाती हुए, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की उन बेजुबानो को गर्मी की वजह से कितनी परेशानी उठानी पड़ती होगी।
पक्षियों के लिए सुरक्षित आश्रय/ Safe Shelter For Birds
गर्मी के मौसम में भोजन, पानी के अलावा एक सुरक्षित आश्रय की भी आवशयकता रहती है क्यों की दिनों दिन काम होते जंगल और बढ़ता शहरीकरण की वजह से अपने आश्रय की तलाश में बहोत मुस्किलो का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में कभी-कभी तेज आंधी, गर्म हवा और तेज गर्मी का सामान करना पड़ता है जो की इन छोटे पक्षियों के लिए बहोत ही दुर्गम समय होता है।
गर्म मौसम में आराम करने के लिए पक्षियों को पेड़ो की गहरी छाया की आवश्यकता होती है। इस भागदौड़ भरे जीवन में थोड़ा सा समय निकल कर इनकी सहायता करनी चाहिए, इनकी जरुरत भी कोई जयादा नहीं है। बस थोड़े से दाने और थोड़ा पानी रख कर इनकी सहायता की जा सकती है।