होशंगाबाद जिले में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह/ Most Beautiful Places To Visit In Hoshangabad District

1
Pachmarhi

मध्यप्रदेश का एक खूबसूरत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर होशंगाबाद जिला नर्मदा नदी के तट पर बसा हुआ है। इसका नाम पहले नर्मदापुरम हुआ करता था, जो इस्लामिक आक्रामकता के पश्चयात होशंगाबाद हो गया। होशंगाबाद सतपुड़ा पर्वत क्षेत्र  अंतर्गत आता है, इसलिए इस जिले के अधिकांश भाग में पहाड़िया मौजूद है। इस जिले के घने जंगलो में अनेक प्रकार के वन्य जीवो का वास है, जो की एक प्रकार से पर्यटन आकर्षण का कार्य करते है।

नर्मदा नदी को मध्य भारत की जीवन दायनी भी कहा जाता है, नर्मदा के प्रवाह से यहाँ की अधिकांश भूमि सिंचित होती है। जो इसे प्रदेश का सबसे सिंचित जिला बनता है। होशंगाबाद जिले में अनेक प्राकृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थान है जहाँ अवशय ही घूमने जाना चाहिए।

पचमढ़ी, होशंगाबाद/ Pachmarhi, Hoshangabad

पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है। यह होशंगाबाद का प्रमुख पर्यटक स्थल है। पचमढ़ी में घूमने योग्य अनेका स्थान है। यहाँ प्राकृतिक और धार्मिक स्थानों की घूमने के लिए कमी नहीं।

No photo description available.

यहाँ के कुछ प्रमुख दार्शनिक स्थल अम्बामाई मंदिर, चौरागढ़ मंदिर, जटाशंकर मंदिर, गुप्त महादेव, सनसेट पॉइंट, धूपगढ़, पांडव गुफा, बी फॉल, पांचाली कुंड, रिच गार्डन, पचमढ़ी लेक, राजेंद्र गिरी, हांडी खोह, धूपगढ़, रजत जलप्रपात आदि स्थान देख सकते हैं। यह प्रदेश का हिल स्टेशन है नवंबर से मार्च तक पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। 

सतपुड़ा नेशनल पार्क, होशंगाबाद/ Satpura National Park, Hoshangabad

May be an image of big cat and nature

सतपुड़ा नेशनल पार्क को सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के नाम से भी जाना जाता है। इसका अधिकांश भाग होशंगाबाद जिले के अंतर्गत आता है, इसके अलावा इसका कुछ हिस्सा बैतूल, छिंदवाड़ा और नरसिंगपुर में भी फैला हुआ है। इस घने जंगल में अनेक प्रकार के वन्य जीव रहते है और यह स्थान टाइगर के लिए रिज़र्व किया गया है। यह लगभग 2200 किलोमीटर2 में फैला हुआ है। इस विशाल अभ्यराण्य को 3 भागो में बता गया है, जिस से इसे घूमने में आसानी हो सके।

और पढ़ें: छिंदवाड़ा जिले के पर्यटक स्थल/ Tourist Places in Chhindwara District

तवा बांध, होशंगाबाद/ Tawa Dam, Hoshangabad

होशंगाबाद से लगभग 45 किलोमीटर की दुरी पर तवा नदी पर बना तवा रिजर्वायर (बांध) एक बहोत ही खूबसूरत स्थान है। यहाँ परिवार और दोस्तों के संग अच्छा समय बिताया जा सकता है। यह विशाल बांध किसी समुद्र की तरह लगता है। यहाँ बोटिंग की सुविधा है जिसका खूब आनंद ले सकते है। चारों ओर फैला जंगल और जहा तक नजर जाये वह तक पानी सचमुच यहाँ का नजारा तो अद्भुत ही होता है।

बोरी वन्यजीव अभयारण्य, होशंगाबाद/ Bori Wildlife Sanctuary, Hoshangabad

बोरी वन्यजीव अभ्यारण सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व का एक हिंसा है जो लगभग 520 किलोमीटर2 में फैला हुआ है। इस प्राकृतिक घने जंगले में अनेक प्रकार के वन्य जीव निवास करते है। इसमें मुख्य रूप से जंगली सुवर, हिरन, बारहसिंगा, जंगली शियार और सैकड़ो प्रकार के पखचियों की प्रजाति पाई जाती है।

आदमगढ़ की गुफाएं, होशंगाबाद/ Adamgarh Caves, Hoshangabad

होशंगाबाद जिले में स्थित आदमगढ़ की पहाड़ियां एक प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक  है। यहां पर आपको भीम बेटिका की तरह रॉक शेल्टर देखने के लिए मिलते हैं। ये रॉक शेल्टर भी हजारो साल पुराने है, यहां पर कभी आदिमानव रहते रहे होंगे। उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग आप आज भी देख सकते हैं। यहां पर हिरण, शेर, सूअर, मानव की नृत्य करते हुए एवं शिकार करते हुए पेंटिंग बनाई गई है। आदमगढ़ की पहाड़ियां होशंगाबाद से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बरसात के समय में इस स्थान पर चारो ओर हरियाली देखने के लिए मिलेगी।

होशंग शाह का किला, होशंगाबाद/ Hoshang Shah’s Fort, Hoshangabad

विदेश आक्रमणकारियो के पूर्व होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम हुआ करता था लेकिन होशंग शाह नामक शासक के बाद इसका नाम होशंगाबाद पड़ गया। होशंग शाह का किला अब खंडहर में तब्दील हो गया है, इतिहास में इसकी खूब चमक रही होगी। किला स्थल पर एक सूंदर पार्क है साथ ही यहाँ से नर्मदा नदी का सूंदर दृश्य दिखाई देता है, जो यहाँ आप के द्वारा बिताये गए पल को यादगार बनता है।

हिंगलाज माता मंदिर, होशंगाबाद/ Hinglaj Mata Temple, Hoshangabad

होशंगाबाद में नर्मदा नदी के तट पर हिंगलाज माता मंदिर स्थित है। यह शहर के एक प्रसिद्द धार्मिक स्थल है। इस मंदिर माँ नर्मदा का सूंदर दृश्य दिखाई देता है, यह मंदिर के चारों ओर से प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा हुआ है। इस मंदिर में आपको माता हिंगलाज के दर्शन के साथ आप भगवान शंकर जी के दर्शन भी कर सकते हैं।

और पढ़ें: मध्यप्रदेश में मानसून के दौरान देखने के लिए खूबसूरत झरने/ Beautiful Waterfalls To See During Monsoon In Madhya Pradesh

सेठानी घाट, होशंगाबाद/ Sethani Ghat, Hoshangabad

होशंगाबाद में नर्मदा नदी के तट पर बने सेठानी घाट, होशंगाबाद का एक प्रमुख स्थान है। इस घाट पर अनेक प्राचीन मंदिर निर्मित है, साथ ही इस स्थान से माँ नर्मदा का सूंदर दृश्य देख सकते है। अधिकांश श्रद्धालु इस स्थान पर स्नान कर मन व शरीर को तरपान करते है। इस स्थान में नर्मदा जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस घाट का निर्माण जयंती बाई सेठानी ने करवाया था इसलिए इस घाट का नाम सेठानी घाट रखा गया है।

बांद्राभान – नर्मदा और तवा नदी का संगम स्थल,  होशंगाबाद/ Bandrabhan – Confluence of Narmada and Tawa Rivers, Hoshangabad

होशंगाबाद से 7 किलोमीटर पहले नर्मदा और तवा नदी का संगम स्थान है। तवा नदी सतपुड़ा के पर्वतीय क्षेत्रो से निकल कर बांद्राभान नामक स्थान पर नर्मदा में जा मिलती है। यहाँ रेत के मैदान दूर तक फैले हुए है जिनका दृश्य अलग ही आनंद देता है। इस संगम स्थान पर एक प्राचीन मंदिर है जहा प्रति वर्ष मेला लगता है।

बूढ़ी माता मंदिर, होशंगाबाद/ Budhi Mata Temple, Hoshangabad

बूढ़ी माता मंदिर इटारसी में मौजूद है जो की होशंगाबाद जिले के अंतर्गत आने वाला स्थान है। यह एक धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है। यहाँ साल में एक बार विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमे दूर दूर से श्रद्धालु यहाँ आते है। इस मंदिर में मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसलिए यहाँ भक्त गण दर्शन करने आते है।

पर्यटन घाट,  होशंगाबाद/ Paryatan Ghat, Hoshangabad

मध्यप्रदेश टूरिस्म द्वारा बनाया गया नवीनतम घाट है जो पर्यटकों और श्रद्धालुओ को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस घाट को बड़ी ही सुंदरता से सजाया गया है, जिस से यहाँ नर्मदा दर्शन का कुछ अलग ही आनंद आता है। सूर्यास्त का इस घाट से बहोत ही अद्भुत नजारा देखने मिलता है।

और पढ़ें: भोपाल शहर में देखने और घूमने योग्य प्रमुख स्थान/ Bhoapl Shahar Me Dekhne Aur Ghumne Yogy Pramukh Sthan

हर्बल पार्क, होशंगाबाद/ Herbal Park, Hoshangabad

होशंगाबाद का हर्बल पार्क नर्मदा नदी के किनारे बनाया गया है। यहाँ इस क्षेत्र में पायी जाने वाले औषधिय पौधो और पेड़ो के संरक्षण के लिए यह पार्क बनाया गया है। वास्त्विक रूप से अगर देखा जाये तो तो यह उतनी आकर्षक जगह नहीं है लेकिन चारों तरफ हरियाली देख मन प्रसन्न हो जाता है। इस स्थान पर कुछ वन्य जीव भी देखने के लिए मिल जाते है। चिड़ियों की चहचाहट यहाँ हमेशा बानी रहती है।

About Author

1 thought on “होशंगाबाद जिले में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह/ Most Beautiful Places To Visit In Hoshangabad District

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *