न्यू मार्केट भोपाल/ New Market Bhopal

यह भोपाल के केंद्र में स्थित, न्यू मार्केट शहर के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। यहाँ बहोत बड़ा मार्केट है जिसमे अनेक प्रकार की दुकाने और लगभग सभी प्रकार के जरुरी सामान यहाँ आप को मिल जायेंगे। स्थानीय और बहार से जो कोई भी भोपाल आता है ओ न्यू मार्किट जरूर जाता है, यहाँ पर ब्रांडेड सामान और लोकल सामान अच्छे दामों पर मिल जाते है। यह मार्किट कपडे, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामने की लिए बहोत फेमस है।

जब आप एक बार इस मार्केट में अंदर जाते हो फिर आप जो भी सामान खरीदना चाहते हो सब मिल जायेंगे। इस मार्केट परिषर में अनेक रेस्टोरेंट भी जहा पर लजीज व्यंजन का आनंद उठाया जा सकता है। यहाँ पर एक विशाल मंदिर है। जहा आप शांति का अनुभव कर सकते है।

बाजार अपने सामान जैसे जूते और परिधानों के लिए प्रसिद्ध है। यह शहर के केंद्र से लगभग 3 किमी की दूरी पर बड़ी झील और छोटी झील के दक्षिण किनारे पर है, जो इसे शहर के सबसे महत्वपूर्ण वाणिज्यिक क्षेत्रों में से एक है। यहाँ की दुकानों की एक  बात मुझे अच्छी लगी की सब यहाँ पर सब फिक्स रेट पर सामान मिलता है यहाँ आप को जयादा मोल भाव करने की जरुरत नहीं होती है।

बाजार के पास में कई सड़क किनारे कई स्टॉल मौजूद रहते हैं, जहां धुप के चश्मे, बेल्ट, घडी, इलेक्ट्रॉनिक सामान बहोत ही सस्ते दामों में बेचीं जाती है। यहाँ बाजार में कपड़ो के आलावा , हस्तशिल्प वस्तुओं और होजरी के सामान बेचने वाली कई दुकानें भी मिल सकती हैं, जो पारंपरिक परिधान वाली  साड़ियों और सुंदर हस्तशिल्प कला वाली वस्तुओं की खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ हमेशा बनी रहती है।

Best Electronic Markets | LBB, Kolkata

यहाँ स्थित मृगनयनी एम्पोरियम तसर रेशम के कपड़ो के लिए जाना जाता है। तसर रेशम एक नाजुक प्रकार का कपड़ा है, जो की सम्मिश्रित रेशम और कपास से मिलकर बनाया जाता है। न्यू मार्केट अपने अनेक प्रकार हस्तशिल्प और हथकरघा से सम्बंदित उत्पादों के लिए  जाना जाता है।

हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े उत्पादों को यहाँ उचित मूल्य पर ख़रीदे जा सकते है।

वैसे तो न्यू मार्केट हमेशा ही खुला रहता है लेकिन यहाँ अक्टूबर से मार्च के बिच सर्दियों के मौसम में अपना अलग ही मजा रहता है। न्यू मार्केट खरीदी के साथ साथ घूमने और लजीज व्यंजन के लिए भी अच्छी जगह है।

About Author

Leave a Comment