सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और सभ्यता/ Sanatan Dharma, Indian Culture and Civilization

भारतीय संस्कृति और सभ्यता का इतिहास हजारो साल पुराना है, सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म की पहचान रही है। अनेक आक्रमण और दमनकारी नीति द्वारा, धर्म परिवर्तन के दबाव तथा लाखो मंदिर तोड़े जाने के कारण इसकी शाख कुछ फीकी पड़ गई थी।

Lord, Shiva, Shiv, Hindu, God, Statue, Mahashivratri
Image Credit: Pixababy

जिसका मुख्य कारण एकता न होना बताया जाता है, लेकिन अब पुनः हिन्दू धर्म और संस्कृति की पहचान पूरी दुनिया में हो रही है।

सनातन धर्म, शांति का प्रतीक माना जाता है, इसमें सभी प्राणियों के प्रति प्रेम की भावना होती है।

Swastik Sign At Home place this at your home and you will get many benefits  Know Astrology tips
image credit: Jagran

यह विश्व का सबसे प्राचीनतम धर्म है, जो पूरी दुनिया में फैला हुआ था जिसके साक्ष्य आज भी अनेक देशो में मिलते है। सनातन धर्म से ही सारे धर्मो का उद्गम हुआ है।

सनातन धर्म की महानता का परिचय देने का कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि पुरे दुनिया में इसकी ख्याति पहले से ही है जो अपनी विनम्रता और उदारता के लिए जाना जाता है।

Prayer, Man, Boys, Family, River, Religion, Religious

इस धर्म में प्रकृति के प्रति अपार प्रेम और आस्था है साथ ही इन आस्थाओ के पीछे अनेक सिद्धांत भी छिपे हुए जो की आज की साइंटिफिक टेक्नोलॉजी को चुनौती देती है।

विश्व में यह एक मात्रा ऐसा धर्म है, जिससे साइंस की दुनिया से बराबरी में तौला जाता है।

HINDUISM VS SCIENCE | SCIENCE BEHIND HINDU PRACTICES - SimplyHindu
Image credit: Simplyhindu

कुछ धर्म का इतिहास 500 साल, 1000 साल और अधिकतम 2000 साल है, परन्तु सनातन धर्म की प्राचीनता लाखो वर्ष पुराणी है, जिसे अनेक ग्रन्थ और वेद साबित कर चुके है।

आज के समय में नासा और इसरो जिस प्रकार ग्रहण के बारे में पूर्ण जानकारी देते है वही सारी हमारे पूर्वज आज से हजारो साल पहले पंचांग के माध्यम से दे देते थे।

सनातन शब्द का अर्थ होता है जगजाहिर है, यानि हम मूलरूप से कह सकते है की जो हमेशा से मौजूद हो जिसका किसी व्यक्ति विशेष से सम्बन्ध न हो।

Batu, Malaysia, Asia, Temple, Lumpur, Travel, Cave

सनातन धर्म मे किसी भी एक ऐसे देवता का नाम नहीं लिया जा सकता, जिसमे हम कह सके की ये हिंदू सनातन परंपरा का जन्मदाता कह सके।

दुनिया के बाकि धर्मो की किसी विशेष व्यक्ति की विचारधारा से उत्पत्ति हुई है।

इस्लाम, जरथुस्त्रियन, क्रिश्चियनिटी, जैनिज्म, बुद्धिज्म, पारसीक आदि धर्मों की मान्यताएं मूल रूप से किसी न किसी पैगंबर या देव दूतों के संदेशों का निर्वहन करती हैं।

Freedom of Religion and Right to Conversion | SCC Blog
Image credit: SSC Online

इन धर्मो के सिद्धांत किसी एक व्यक्ति की जीवन शैली या कार्यप्रणली का पूर्ण प्रभाव होता है परन्तु हिन्दू धर्म में इस प्रकार की कोई विचारधारा या मान्यता नहीं है।

हिन्दू धर्म में  हर एक विषय या क्षेत्र के लिए एक समर्पित देवी-देवता को चुना और रखा गया है। ऐसी वजह से उचित संतुलन बना हुआ रहता है।

Rishikesh, India, G, Shiva, Hindu, Shiv, Hinduism

सनातन धर्म का एक ही नारा है सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत। ऊँ शांतिः शांतिः शांतिः।

अर्थात  “धारा पर निवास करने वाले सभी सुखी होवें, सभी निरोगी रहें, सभी जीवों का मंगल हो और कोई भी दुःख के भागी न बने ।

Top 20 + Shri Ram ji Images Wallpapers Pictures Pics Photos Latest  Collection HD Wallpapers

भारतीय संस्कृति तथा सनातन धर्म की महानता और एकता को बनाये रखे, ताकि हिंदुत्व जिन्दा रहे और सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो सके।

About Author

2 thoughts on “सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और सभ्यता/ Sanatan Dharma, Indian Culture and Civilization”

Leave a Comment